गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 5 जनवरी। साहू समाज की सामाजिक आचार संहिता के अनुरूप विधूर-विधवा विवाह का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत हुआ है।
साहू समाज द्वारा निर्धारित सामाजिक आचार-संहिता नियमावली के अनुच्छेद-8 के अंतर्गत समाज द्वारा प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप सादगीपूर्ण एवं सामाजिक रीति-रिवाज से परिपूर्ण आदर्श विवाह आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम खंडवा के योगेश साहू एवं ग्राम बेलर की काजल साहू का विवाह परिवारजनों एवं समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विवाह कार्यक्रम अत्यंत सरल,कम खर्चीला तथा समाज को सकारात्मक संदेश देने वाला रहा। विवाह समारोह में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू की विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही ग्रामीण साहू समाज खंडवा एवं ग्रामीण साहू समाज बेलर के पदाधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पंडित हुलास पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह की सभी धार्मिक रस्में संपन्न कराई गईं। विवाह लग्न के अनुसार सर्वप्रथम गौरी-गणेश,कलश एवं नवग्रह पूजन कराया गया,तत्पश्चात विधिवत पूजा-पद्धति से वर-वधू को एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कराया गया। वर वधु ने उपस्थित परिजनों एवं समाजजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज बेलर के संरक्षक गोविंद साहू एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने वर-वधू को समाज एवं परिवार की ओर से आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने नवदम्पति को जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने, सुख-शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण वैवाहिक जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।यह विवाह समारोह समाज में सादगी,समानता एवं सामाजिक सुधार का प्रेरणादायक उदाहरण बना, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।


