गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जनवरी। राजिम लोचन मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से परिपूर्ण वातावरण के बीच राजिम माता पर आधारित भावपूर्ण गीत का विधिवत विमोचन राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के करकमलों से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक एवं भजन गायक गुरुशरण साहू द्वारा प्रस्तुत राजिम माता गीत ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू नगर पालिका परिषद राजिम के अध्यक्ष महेश यादव, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू सहित अनेक पार्षदगण की गरिमामयी उपस्थिति रही,जिससे आयोजन की भव्यता और भी बढ़ गई।
क्षेत्र में अनूप जलोटा के नाम से पहचाने जाने वाले प्रसिद्ध भजन गायक गुरुशरण साहू ने अपने मधुर, भावपूर्ण एवं भक्तिरस से ओतप्रोत स्वर में राजिम माता की महिमा का सजीव वर्णन करते हुए गीत की प्रस्तुति दी है। उनके गायन ने जन-जन के हृदय में आस्था,भक्ति एवं आध्यात्मिक चेतना का संचार करता है। गीत विमोचन कार्यक्रम के दौरान विधायक रोहित साहू ने गुरु शरण साहू को इस अनुपम भक्ति रचना के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार भक्ति भाव से परिपूर्ण गीतों की रचना कर समाज को संस्कारित करते रहेंगे तथा अपने मधुर संगीत से छत्तीसगढ़ और राजिम क्षेत्र का नाम निरंतर गौरवान्वित करेंगे।
राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा ईश्वर से प्रार्थना है कि माता सरस्वती सदा आपके कंठ में विराजमान रहें और आपकी भजन संध्या व गीतमालाओं के माध्यम से जनमानस में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रसार होता रहे। राजिम माता गीत के शुभारंभ पर क्षेत्रवासियों की ओर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने से गुरु शरण साहू एवं उनके पूरे संगीत टीम को बधाई दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद आकाश सिंह राजपूत भारत यादव,बलराम यादव,रमेश पटेल, उत्तम निषाद, राजिम लोचन ट्रस्ट कमेटी के सरवराकार राजू ठाकुर, रमेश सिंह ठाकुर एवं गजाधर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।


