गरियाबंद

कंडरा आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन हेतु 25 लाख की स्वीकृति
05-Jan-2026 6:35 PM
कंडरा आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन हेतु 25 लाख की स्वीकृति

विधायक रोहित का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 जनवरी। कंडरा आदिवासी समाज राजिम राज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक रोहित साहू द्वारा 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह सामुदायिक भवन राजिम के मेला मैदान क्षेत्र में कंडरा आदिवासी समाज की स्वयं की भूमि पर, मेला मैदान स्थल के समीप निर्मित किया जाएगा।

भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर कंडरा आदिवासी समाज के समाज प्रमुखों एवं पदाधिकारियों ने विधायक निवास पहुँचकर विधायक रोहित साहू से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर समाज की ओर से विधायक को गुलदस्ता,शाल एवं श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान कंडरा आदिवासी समाज राजिम राज के अध्यक्ष विजय कंडरा, टीकम कटियारा,भीम कंडरा,सत्यप्रकाश कंडरा,लोकेश कंडरा,कैलास कंडरा, कौशल कंडरा, बाबूलाल कंडरा,रामकुमार कंडरा,रवि कंडरा, शिवकुमार कंडरा सहित समाज के अन्य सामाजिक पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। समाजजनों ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से समाज की सामाजिक बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों,पारंपरिक आयोजनों एवं विकासात्मक गतिविधियों को सुदृढ़ आधार मिलेगा।

विधायक रोहित साहू ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास हेतु शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। सामुदायिक भवन समाज की एकता,संगठनात्मक मजबूती एवं सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सुदृढ़ करेगा।


अन्य पोस्ट