गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जनवरी। समता साहित्य अकादमी जिला गरियाबंद के कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश ठाकुर एवं डॉ. शरद चोपकर तथा मीडिया प्रभारी तुकाराम कंसारी ने राजिम आकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि समता साहित्य अकादमी भारत अपनी सक्रिय साहित्यिक सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों के द्वारा राष्ट्रीय एकता समाजिक समरसता, सांप्रदायिक सौहार्द एवं समता मूलक समाज की स्थापना के लिए मूल निवासियों में समता सम्मान एवं स्वाभिमान को स्थापित करने हेतु साहित्य सृजन, उन्नयन,प्रकाशन, प्रतिभा सम्मान,व जन जागृति की दिशा में सतत क्रियाशील है।
श्री सोनकर के समाज के प्रति सेवा भावना व देशभक्ति राष्ट्र के प्रति वफादारी व सच्ची निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.डी एस टांडेकर एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेश ठाकुर के मार्गदर्शन पर समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी गरियाबंद,जिला कलेक्टर गरियाबंद एवं पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को भी भेज दी गई है। श्री सोनकर के नियुक्ति पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।


