गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 6 जनवरी। समीपस्थ ग्राम हसदा मंडल अभनपुर खंड के तत्वावधान में पिपरोद में 9 जनवरी को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम माघ मास कृष्ण पक्ष षष्ठी, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से ग्राम साहू समाज परिसर, पिपरोद में संपन्न होगा। धार्मिक चेतना,सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन के लिए ग्राम व आसपास के क्षेत्रों में तैयारियां जोरों पर है। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन समाज में सामूहिक सहभागिता और जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगा। कार्यक्रम की प्रस्तुति जानकी रमण मानस परिवार रेशमी साहू और साथी करेंगे। हिन्दू जागरण समिति हसदा मंडल पालक एवं कार्यक्रम संयोजक चेतन साहू ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता खेमलाल खूंटे, सह प्रांत संयोजक समग्र ग्राम विकास गतिविधि,होंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रेवराम साहू, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, विद्या मंदिर पिपरोद शामिल होंगे। आयोजन में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए जाएंगे।


