गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 3 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए बजट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नवापारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने शानदार और लोकहित का सर्वश्रेष्ठ बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि यह बजट मध्यम वर्ग के साथ आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 12 लाख तक के आय वर्ग के लोगों को टैक्स मुक्त कर मध्यमवर्ग के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता बजट की सबसे बड़ी उपलब्धि है। बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है। 5 लाख एससी-एसटी महिला उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन मिलेगा।
कृषि क्षेत्र में भी बड़ी घोषणा करते हुए किसानों को आर्थिक सहायता दी है। बजट में किसानों के विकास के लिए विशेष फोकस किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया गया है। जीवन रक्षक दवाई की कीमत कम की गई है। पर्यटन के क्षेत्र में नए विकल्प तथा रोजगार के अवसर बनाए गए हैं। यह बजट आम नागरिकों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।