गरियाबंद

प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर जनसंपर्क
02-Feb-2025 10:38 PM
प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 2 फरवरी। नगर पालिका चुनाव के चलते नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद अब चुनावी प्रचार प्रसार का माहौल गरमाने लगा है। इसी के साथ भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

भाजपा प्रत्याशी ओम कुमारी संजय साहू ने नगर के विभिन्न वार्डों का डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर जनसंपर्क कर रही हैं, उधर कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी स्वर्णजीत कौर का भी जनसंपर्क जारी है।

गौरतलब है कि 31 जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन था। नाम वापसी के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बाकी सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटन कर दिया है। अब चुनावी प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है।

भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी ओम कुमारी संजय साहू एवं वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद पद भाजपा उम्मीदवार निर्मला धीरज साहू द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में जनसंपर्क कर मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट