गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जनवरी। जतमाई धाम के समस्त साहू व्यापारी संघ के द्वारा राजिम माता जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेन्द्र साहू संरक्षक पाण्डुका परिक्षेत्र, अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष पाण्डुका परिक्षेत्र, विशिष्ट अतिथि डा महेन्द्र साहू संरक्षक साहू समाज राजिम भक्तिन समिति,नूतन लाल साहू उपाध्यक्ष साहू समाज राजिम भक्तिन समिति,गुलाब साहू उपाध्यक्ष पाण्डुका परिक्षेत्र,श्रवण साहू सचिव, टोमन लाल साहू अंकेक्षक थे।
सभी अतिथियों के द्वारा राजिम माता के जीवनी पर प्रकाश डाला गया और आशा किया गया कि भविष्य में इस पवित्र प्रांगण में और भी भव्य रूप से राजिम माता जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।इस आयोजन को सफल बनाने में श्यानालाल साहू अध्यक्ष,रोहित साहू उपाध्यक्ष,घनश्याम साहू सदस्य,देवेंद्र साहू,ऋषि साहू, भूषण लाल साहू कोषाध्यक्ष, नरेश साहू सचिव का विशेष योगदान रहा।