गरियाबंद

हर्षोल्लास से मनी संत शिरोमणी सेन महाराज की जयंती
16-May-2024 1:46 PM
हर्षोल्लास से मनी संत शिरोमणी सेन महाराज की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 मई।
नगर सेलून संघ एवं नगर सेन समाज नवापारा के संयुक्त तत्वावधान में सेन समाज का 19 वां स्थापना दिवस एवं संत शिरोमणी सेन महाराज को जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ दिव्य सेन सभा भवन सोमवारी बाजार में मनाया गया। 

इस अवसर पर सुबह सेलून संघ के सभी सदस्यों द्वारा मोटर बाइक में संत शिरोमणि सेन महाराज जयकारे नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया। युवा साथियों का जोश बड़े ही उत्साहित रहा। मंचीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सेन अध्यक्ष महासभा सेन समाज, विशेष अतिथि रूपेश ठाकुर रायपुर सेलून संघ अध्यक्ष, डॉ.मनोज ठाकुर, मुरारी सेन, मनोज सेन सचिव झेरिया सेन समाज अभनपुर, राधेश्याम सेन, टीकम दिवाकर, नरेश सेन, बलराम सेन, लेखुराम सेन एवं साधना सौरज महिला सेन मंच संरक्षक रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संतु सेन, गोविंद सेन, शंकर सेन ने किया। सभी अतिथियों ने सामाजिक सदस्यों के साथ मिलकर संत शिरोमणी सेन महाराज, प्रभु रामचन्द्र एवं हनुमान के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सेन जयंती समारोह का विधि विधान के साथ शुभारंभ किया। 

मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सेन ने कहा कि सेन समाज का अपना एक गौरव शाली इतिहास रहा है, कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिया गया, छग विधानसभा में भी अब सेन समाज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। वहीं डॉ. मनोज ठाकुर ने कहा कि समाज का कोई संस्कार सेन समाज के बिना पूरा नहीं होता। वही विशेष अतिथि रूपेश ठाकुर ने कहा कि आज इस आयोजन में महिला शक्ति की संख्या देख कर में प्रसन्नता है। प्रतिवेदन सलाहकार युवराज सेन ने रखा। समाज में विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान प्रदान किया।

नशे से दूर रहने की सलाह दी गई
समाज की महिलाओं का विजय सेन, रुपेश ठाकुर द्वारा गमछा एवं फल से सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया गया। विशेष रूप से आमंत्रण देकर थाना प्रभारी अवध राम साहू एवं थाना स्टाफ व पत्रकार डॉ. लीलाराम साहू, तुकाराम कंसारी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। थाना प्रभारी अवध साहू ने समाज को नशे से दूर रहने की सलाह दी। 

कार्यक्रम का संचालन मनोज सेन ने एवं आभार प्रदर्शन सेलुन संघ के अध्यक्ष संतु सेन एवं महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष निशा सेन ने किया। कार्यक्रम में गोविंद सेन, संतु राम सेन, शंकर लाल सेन, आनंद दिवाकर, भीषम भंडारी सेन, अनिल सेन, परमा सेन, रमन श्रीवास, युवराज सेन, विजय सेन, चंदन सेन, देवेन्द्र सेन, मोती सेन, राजू मंगल सेन, आनंद दिवाकर, प्रमोद सेन, केशव सेन, पवन सेन, गिरधारी सेन, राजू जीवन सेन, प्रमेंन्द्र सेन, संजय सेन, भागवत सेन, कौशल सेन, मेघराज सेन, सूरज सेन, मोनू सेन, दुलेश सेन, महेंद्र सेन (समाज सेवक) महिला मंच से साधना सौरज, निशा सेन, फुलबाई सेन, प्रीति सेन, शशि सेन, भारती सेन, सोनिया सेन, उर्वशी सेन आदि और सेन समाज के सदस्य मौजूद थे।
———----

 


अन्य पोस्ट