गरियाबंद

मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन और बृजमोहन की लोकप्रियता पर मुहर-टीकम
14-May-2024 2:38 PM
मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन और बृजमोहन की लोकप्रियता पर मुहर-टीकम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 14 मई। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में हुए मतदान के प्रतिशत को जारी कर दिया है। जिसमें रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक और सबसे कम रायपुर पश्चिम में मतदान हुए हैं। अभनपुर विधानसभा में 81.19, धरसीवां 75.64, बलोदाबाजार 73.24, आरंग 72.33, भाटापारा 69.83, रायपुर नगर दक्षिण 61.43, रायपुर ग्रामीण 59.24, रायपुर उत्तर 57.71 और सबसे कम रायपुर पश्चिम में 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

भाजपा नेता टीकम चंद साहू ने कहा कि नगरीय क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण एरिया में ज्यादा मतदान इस बात प्रमाणित करता है कि ग्रामीण जन लोकतंत्र के महापर्व पर ज्यादा सहभागी रहे। और तो और रायपुर के आफीसर कालोनी में में महज 45 फीसदी ही मतदान हुए हैं जिनकी जिम्मेदारी पूरे चुनाव कराने की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर लोकसभा में 23 लाख 75हजार 379 मतदाता थे जबकि 2019 के चुनाव में 21लाख,11हजार738 मतदाता थे। वैसे रायपुर लोकसभा में कुल मतदान 66.82प्रतिशत मतदान हुए हैं,जो पिछले चुनाव की अपेक्षा एक प्रतिशत अधिक है। इस बार 38 प्रत्याशी होने से बूथ सेन्टर पर  तीन ईवीएम रखे गए थे के कारण कुछ मतदाता जरूर कन्फ्यूज हुए।

टीकम चंद ने कहा कि चुंकि बृजमोहन अग्रवाल का नाम पहले नंबर थे पर तीन मशीन होने से मतदान पर कुछ दुष्प्रभाव पड़ा है। बावजूद मोदी की गारंटी विष्णु का सुशासन और बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता ने छग में सर्वाधिक मतों से भाजपा की विजय रायपुर लोकसभा से होने वाली है। उन्होंने कहा कि बृजमोहन की भाजपा प्रत्याशी के रूप अधिकृत घोषणा के बाद वे विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ा,उन्हें मातृ शोक में पुरे 13दिन घर पर ही रहना पड़ा यहां तक कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन से दुर रहना पड़ा। किन्तु कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और कुशल चुनाव संचालन एवं क्रियान्वयन तथा की जनता जनार्दन के आशीर्वाद की बदौलत बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड मतों से जितेंगे।

 

 विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हताशा मतदान के दिन केन्द्रों में कांग्रेसियों की अनुपस्थिति बयां कर रही थी और वे भाजपाईयों को अग्रिम जीत की बधाई भी देते नजर आए। उनके पंडाल में सुनापन और उदासीनता स्पष्ट नजर आ रही थी।


अन्य पोस्ट