दुर्ग

बाबा के बताए मार्ग को करें आत्मसात
30-Dec-2020 4:37 PM
 बाबा के बताए मार्ग को करें आत्मसात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 30 दिसंबर।
ग्राम घुघसीडीह में गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हर्ष साहू,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला  पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति बंटी केशव हरमुख,विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष    झमित गायकवाड़ ,नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, जनपद पंचायत दुर्ग के सदस्य राकेश हिरवानी,ग्राम पंचायत कातरो के सरपंच मंजू यदु उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा बाबा जी के चित्र एवं जैतखाम  की पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाव से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्ष साहू ने कहा कि बाबा जी ने समतामूलक समाज का सपना देखा था जहाँ अन्याय,शोषण,ऊँच-नीच ,भेदभाव का नामोनिशान न हो।
जनपद पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ ने कहा कि बाबा जी बताये मूलमंत्र  मनखे-मनखे एक समान के सिद्धांत पर चलकर समाज,प्रदेश और देश का विकास किया जा सकता है। हर व्यक्ति को बाबा जी के बताये मार्ग पर चलकर उनके संदेश को आत्मसात करना चाहिए। बंटी केशव हरमुख ने भी संबोधित किया। 

सरपंच गोवर्धन बारले ने सभी अतिथियों का सतनामी समाज की ओर से श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रेखराम कोठारी ने किया।इस अवसर पर छन्नूलाल बारले,गेंदलाल बारले, रमेश बारले,गणेश देशलहरे,महेंद्र जोशी,ललित ठाकुर,पूर्व सरपंच प्रह्लाद चन्द्राकर,खोपली के उपसरपंच सुमन साहू,मनोहर ,राजूलाल,भोलेनाथ, गौतम मारकंडे,सन्तोषी गेंड्रे,राधेश्याम टंडन,कमलनारायण साहू,सनत चन्द्राकर,प्रदीप मारकंडे,नीलम मारकंडे,प्रवीण बंजारे,संतलाल कुर्रे,जयप्रकाश,गनपत,प्रमोद,हरीश लहरिया उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट