दुर्ग

रिलायंस बायोगैस प्लांट में पैरा को लेकर विवाद, किसानों ने सौंपा ज्ञापन
09-Jan-2026 3:08 PM
रिलायंस बायोगैस प्लांट में पैरा को लेकर विवाद, किसानों ने सौंपा ज्ञापन

एक सप्ताह में मूल्य तय नहीं हुआ तो तालाबंदी की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 9 जनवरी। ग्राम जामगांव एम स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज के बायोगैस प्लांट में किसानों से पैरा लिए जाने को लेकर किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई है। इस संबंध में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पाटन को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि बायोगैस प्लांट द्वारा पैरा का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन इसके बदले किसानों को कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि धान की कटाई के बाद पैरा का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में किया जाता है और इसकी आर्थिक उपयोगिता भी है। बायोगैस प्लांट की स्थापना के बाद किसानों को पैरा का मूल्य मिलने की अपेक्षा थी। पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा उत्तर पाटन लोकमणि चंद्राकर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि पैरा का मूल्य तय किया जाए। किसानों ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर मूल्य निर्धारण नहीं किया गया, तो वे बायोगैस प्लांट में तालाबंदी करने पर विचार करेंगे। यह चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को दी गई है।

किसानों ने प्रशासन से इस विषय में हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान लोकमणि चंद्राकर, खेमलाल साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष हर्षा चंद्राकर, जय नारायण वर्मा, दुष्यंत शर्मा, राजू साहू (सरपंच), महेंद्र वर्मा, कृष्णा हरबंश (सरपंच), हरि शंकर साहू, कमलनारायण वर्मा, रमाकांत यादव, लीलाराम चंद्राकर, हेमंत कुमार सेन, राकेश चंद्राकर, चंचल यादव, अखिल चंद्राकर, तोरण नेताम, राकेश कुमार साहू (सरपंच), मनीष कोसले सहित अन्य किसान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट