दुर्ग
69 कंडम सिटी बसों की होगी नीलामी
08-Jan-2026 5:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भिलाई नगर, 8 जनवरी। दुर्ग जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी अंतर्गत 69 कंडम सिटी बसों का मेटल स्क्रेप ट्रेड कार्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) के माध्यम से नीलामी किया जा रहा है। 69 कंडम सिटी बसों को खरीदने हेतु एमएसटीसी पोर्टल में रजिस्टर्ड बिडर ही नीलामी में भाग ले सकते है। आक्शन क्रमांक 25-26/53782 दिनांक 09.01.2026 समय 12 बजे से 5 बजे तक प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


