दुर्ग

बोरसी अंडर ब्रिज की खामियों और एसआईआर में सरलीकरण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
08-Jan-2026 5:59 PM
बोरसी अंडर ब्रिज की खामियों और एसआईआर में सरलीकरण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

दुर्ग, 8 जनवरी। दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल ने  दुर्ग कलेक्टर को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए तीन गंभीर जनहित मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
ज्ञापन के पहले भाग में बोरसी स्थित रेलवे लाइन पर निर्मित अंडर ब्रिज की वर्तमान स्थिति को गंभीर और जन-जीवन के लिए खतरनाक बताया गया। धीरज बाकलीवाल ने कहा कि अंडर ब्रिज का निर्माण अव्यवस्थित ढंग से किया गया है, जिसमें 90 डिग्री का अंधा मोड़, बाहर निकली लोहे की सरिया, अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी की कमी तथा सुरक्षा संकेतकों का अभाव लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। उन्होंने मांग की कि सरिया/लोहे के एंगल तत्काल हटाए जाएं, संरचना की मरम्मत की जाए तथा यातायात सुरक्षा ऑडिट कर आवश्यक सुधार किए जाएं।

ज्ञापन के दूसरे भाग में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के दौरान सामने आ रही नो-मैपिंग की समस्या को गंभीर बताते हुए इसे सरलीकृत करने की मांग की गई। धीरज बाकलीवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम किसी भी स्थिति में न काटा जाए। उन्होंने आग्रह किया कि मतदाताओं को पर्याप्त समय, स्पष्ट प्रक्रिया एवं सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन न हो। इसके साथ ही दुर्ग नगर निगम में चल रही अनियमितताओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत बने 42 शौचालयों का संचालन केवल दो समूहों को दे दिया गया है, जो नियमों के खिलाफ है और इसमें पारदर्शिता नहीं बरती गई है। श्री बाकलीवाल ने कहा कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली से न केवल योजनाओं की मंशा प्रभावित होती है, बल्कि नगर निगम में पक्षपात एवं भ्रष्टाचार की आशंका भी उत्पन्न होती है।

उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। धीरज बाकलीवाल ने आगे कहाँ —अंडर ब्रिज की खामियां आम नागरिकों की जान पर भारी पड़ रही हैं और एसआईआर में नो-मैपिंग जैसी जटिल प्रक्रिया से मतदाताओं में भ्रम फैल रहा है। प्रशासन का दायित्व है कि सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकार—दोनों की पूरी तरह रक्षा करे। कलेक्टर से दोनों ही विषयों पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पूर्व सभापति राजेश यादव, पार्षद दीपक साहू, भोला महोबिया, ज्ञानदास बंजारे, सुशील भारद्वाज, गौरव उमरे, आयुष शर्मा, चिराग शर्मा, बिजेंद्र भारद्वाज एवं विनोद सेन सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट