दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 जनवरी। नगर पालिक निगम भिलाई जोन-3 अंतर्गत अवैध ब्रेकर, सार्वजनिक नल, पाईप लाइन लिकेज, जर्जर दुकान सहित सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा वार्ड पार्षद एन शैलजा के उपस्थिति में किया गया।
निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता द्वारा वार्ड 33 संतोषी पारा के चौक-चौराहों पर बने अवैध ब्रेकर का जायजा लिये, सडक़ों के बीच से अवैध ब्रेकर को जल्द ही हटाने निर्देशित किये है। साथ ही वार्ड में पेयजल हेतु बिछाये गये पाईप लाइन का अवलोकन किये। सभी पाईप लाईन लिकेज की जांच कर जल्द से जल्द ठीक कराने कहा गया है। वार्ड में निर्मित ग्राउण्ड के भीतर निर्माणाधीन डोम शेड, फुटपाथ, बाउण्ड्रीवाल एवं समतलीकरण के कार्य का निरीक्षण किये। नागरिकों एवं बच्चों की सुविधा को देखते हुए निर्माण कार्य शीध्र पूर्ण कराने कहा गया है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसमें नागरिकों द्वारा अवैध कब्जा कर निवास किया जा रहा है। आयुक्त ने नागरिकों से चर्चा कर अनुरोध किये है कि जल्द ही कब्जा खाली कर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास हेतु आवेदन जमा कर विस्थापन की प्रक्रिया कर लेवें।
आयुक्त ने नागरिकों की सुविधा के लिए बनाने गये सार्वजनिक शौचालय का अवलोकन किये। शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय का शीध्र संधारण कराने निर्देशित किये हैं।
निरीक्षण के दौरान नितेश मेश्राम, दीपक देवांगन, अशोक देवांगन, बसंत देवांगन, बीरेन्द्र बंजारे, चुड़ामड़ी यादव, श्याम ठाकुर उपस्थित रहे।


