दुर्ग
घर में लगी आग, अग्निशमन टीम ने पाया काबू
08-Jan-2026 5:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 8 जनवरी। बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे मोहन नगर थाना अंतर्गत पीडि़ता के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढऩे लगी। सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम एक दमकल के साथ मौके पर पहुंची और टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है। मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सुबह मोहन नगर निवासी सायरा बानो के घर में अचानक आग लग गई। जानकारी मिलने पर जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर अग्निशमन टीम मे शामिल शरद मेश्राम, नागेश, धर्मेंद्र, खेमराज, डिव्हार, पवित्र एवं राहुल मौके पर पहुंचे और टीम ने आग एवं धुएं से भरे घर में घुसकर आग पर पानी की बौछार मारा। एक गाड़ी पानी की मदद से आग को नियंत्रित किया गया। आसपास के घरों में आग को पहुंचने से रोक लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


