दुर्ग

एसआईआर के तहत प्राप्त प्रकरणों के सत्यापान, निराकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
08-Jan-2026 5:55 PM
एसआईआर के तहत प्राप्त प्रकरणों के सत्यापान, निराकरण के लिए  नोडल अधिकारी नियुक्त

दुर्ग, 8 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संपन्न कराये जा रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के परिपेक्ष्य में 23 दिसम्बर 2025 को राज्य अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर, उक्त तिथि से दावा-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है, जोकि 22 जनवरी की अवधि तक की जावेगी। इस अवधि में प्राप्त दावा / आपत्ति का राज्य अंतर्गत जिलों से प्राप्त प्रकरण एवं राज्य के बाहर से प्राप्त प्रकरणों के सत्यापन/निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु राज्य स्तर पर जयशंकर उरांव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. मोबाईल नंबर-98271-16428 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने जिले के अंतर्गत विधानसभाओं से प्राप्त प्रकरण एवं जिले के बाहर से प्राप्त प्रकरणों के सत्यापन/निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु जिला स्तर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सिंह का मोबाईल नंबर 94259-21910 है। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ए.पी. गौतम मोबाईल नंबर 81097-07870 और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्रुति अग्रवाल मोबाईल नंबर 94255-74461 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।  जिला निर्वाचन अधिकारी का यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।


अन्य पोस्ट