दुर्ग

7 साल के बाद भी हितग्राहियों को मकानों का आबंटन नहीं
08-Jan-2026 5:52 PM
7 साल के बाद भी हितग्राहियों को मकानों का आबंटन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 जनवरी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरस्वती नगर वार्ड 34 में बने मकानों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस परियोजना में कुल 522 हितग्राही शामिल हैं। चार ब्लॉकों में से तीन ब्लॉकों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि चौथे ब्लॉक का निर्माण भी लगभग पूर्ण है, लेकिन कुछ कार्य अब भी अधूरे पड़े हैं। वर्ष 2019 में भूमि पूजन और निर्माण शुरू होने के बावजूद 7 साल बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों को मकानों का आबंटन नहीं हो पाया है।

इस मुद्दे को लेकर जैसे ही हितग्राहियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई, तत्काल दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इस अवसर पर फतेह सिंह भाटिया, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, जगमोहन ढीमर प्रमुख रूप से शामिल थे।
वोरा ने कहा कि दुर्ग कलेक्टर इस गंभीर मामले को तत्काल संज्ञान में लें और नगर निगम, राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार को अवगत कराते हुए इस दिशा में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने मांग की कि प्रशासन मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करे और वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे हितग्राहियों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए तत्परता दिखाए।


अन्य पोस्ट