दुर्ग

शक में मारा चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार
08-Jan-2026 5:47 PM
शक में मारा चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 8 जनवरी। पुलिस के लिए मुखबिरी करने की बात को लेकर युवक पर दो आरोपियों ने धारदार चाकू से वार कर दिया। घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया वहां से समुचित इलाज के लिए उसे मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती किया गया है। मोहन नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों सागर शर्मा एवं विकास सिंघारे को गिरफ्तार कर लिया है। मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि प्रार्थिया  सुधा दास निवासी आशा नगर दुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई कि वह झाड़ू पोछा साफ सफाई करने का काम करती है। 6 जनवरी के दोपहर में 3 बजे किसी व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि उसके बेटे राहुल को आरोपियों ने चाकू मार दिया है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए हुए हैं। जब सुधा दास जिला अस्पताल पहुंची तब उसके बेटे को स्थिति गंभीर होने पर मेकाहारा रायपुर ले जाया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया था।

घायल राहुल ने पुलिस को बताया कि आरोपी सागर शर्मा ने उसे रजत होम के पास हरी नगर में बुलाया। तब राहुल अपने साथी शिबू के साथ रजत होम के पास गया। वहां पर सागर शर्मा अपने दोस्त विक्की उर्फ विकास सिंघारे के साथ खड़ा हुआ था। दोनों मिलकर राहुल से कहे कि तुम पुलिस को हमारी मुखबिरी करते हो, आज तुम्हारी होशियारी ठीक कर देंगे। यह कहकर विक्की ने उसे पीछे से पकड़ लिया एवं सागर ने हत्या करने की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से पेट में वार कर दिया, इससे राहुल को गंभीर चोटें आई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले थे।
 


अन्य पोस्ट