दुर्ग
दुर्ग, 8 जनवरी। वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। दिनदहाड़े वाहनों की चोरी करने में आरोपी पीछे नहीं है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहनों की चोरी करने वाले मामले दर्ज किए गए हैं। दोनों ही मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रुद्रनाथ सेनापति ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह होटल ग्रीन पैलेस में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। 5 जनवरी को उसका भतीजा एंजॉय सेनापति स्कूटी सीजी 04 क्यूएच 0442 से मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज कर कर घर ले जाने के लिए जिला अस्पताल दुर्ग आया हुआ था। स्कूटी को शाम लगभग 6.45 बजे जिला अस्पताल के बाहर लॉक करके खड़ी कर वह अस्पताल के भीतर उसे लेने के लिए चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वापस आकर देखा तो उसकी स्कूटी गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है। इसी तरह प्रार्थी संजय कुमार वाधवानी ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह कपड़े का व्यापार करता है। 31 दिसंबर की रात को 10 बजे उसने स्वयं की होंडा एक्टिवा सीजी 07 बीएफ 8974 को अपने घर के बाहर गली में प्रतिदिन की तरह खड़ी कर दिया था। रात लगभग 11.30 बजे जब वह बाहर आकर देखा तो उसकी एक्टिवा खड़े किए जगह पर नहीं थी। चोरी गए वाहन की कीमत 10 हजार रुपए आंकी गई है।


