दुर्ग

जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक कल
21-Jan-2026 6:24 PM
जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जनवरी
। सडक़ प्रयोक्ताओं के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति के कार्यों की समीक्षा एवं एजेण्डा पर चर्चा हेतु 22 जनवरी को शाम 5.30 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है।

पिछले बैठक पर पारित निर्णय का पालन प्रतिवेदन बिन्दुवार एवं विगत माह में विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा दुर्घटना नियंत्रण हेतु किए गए उपाय, साथ ही ब्लैक स्पॉट/ग्रे स्पॉट के सुधार पर किए गए कार्यों का विवरण सहित निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थिति हेतु सुनिश्चित करने कहा गया है।  
 


अन्य पोस्ट