दुर्ग

चरौदा निगम : महापौर परिषद की बैठक में 9.34 करोड़ के विकास कार्य पर लगी मुहर
21-Jan-2026 6:15 PM
चरौदा निगम : महापौर परिषद की बैठक में 9.34 करोड़  के विकास कार्य पर लगी मुहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई , 21 जनवरी।
 मंगलवार 20 जनवरी 2026 को भिलाई-चरौदा निगम महापौर कक्ष में महापौर परिषद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में निगम सचिव अश्विनी चंद्राकर द्वारा सभी सदस्यों की बैठक के एजेंडा की जानकारी से अवगत कराया।

महापौर परिषद के सभी सदस्यों से चर्चा करते हुए निगम महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा निम्नानुसार विषयों पर निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें निगम क्षेत्र के उत्तर वसुंधरा नगर में स्थित शापिंग काम्पलेक्स की उन दुकानों को किराये पर दिये जाने का मुद्दा प्रमुख रहा जिनकी अभी तक ब्रिकी की नहीं हुई है।  दूसरे क्रम पर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी मंगल भवनों और  मिलेट कैफे को किराये पर दिये जाने संबंधी निविदा आमंत्रण प्रक्रिया साथ ही उरला वार्ड क्रमांक-30 में डोम शेड निर्माण कार्य ।

 एम.आई.सी. बैठक में सिरसागेट भिलाई-03 में नवनिर्मित तरणताल को भी किराये पर दिये जाने निर्णय लिया गया। आज की महापौर परिषद बैठक में एम.आई.सी. सदस्य मोहन साहू, ईश्वर साहू, मनोज कुमार, डी. वेंकट रमना, एम. जॉनी, दीप्ति आशीष वर्मा, संतोषी निषाद, देवकुमारी भलावी के साथ निगम के अधिकारी कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, सहा.ग्रेड-2 राजू वर्मा, लिपिक अविनाश चन्द्राकर और जन सम्पर्क प्रभारी विकास चन्द्र त्रिपाठी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट