दुर्ग

धारदार हथियार से वार, घायल
21-Jan-2026 6:13 PM
धारदार हथियार से वार, घायल

दुर्ग, 21 जनवरी। शराब खरीदने भट्टी गए युवक से आरोपियों ने शराब की मांग की, जब युवक ने शराब नहीं दिया तो आरोपियों ने धारदार वस्तु से वार कर दिया। जिससे प्रार्थी को चोटें आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 118 (2), 296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी खिलेश्वर यादव ग्राम कोटनी निवासी है और वह मजदूरी का काम करता है। 19 जनवरी को उसका बड़ा भाई अजय यादव पटवा ट्रेडर्स में काम करने आया हुआ था। इसके बाद वह उरला शराब भट्टी में शराब खरीदने अपनी साइकिल से गया हुआ था। वहां से वापस आते समय उरला शराब भट्टी के पास तीन अज्ञात लोग मिले और शराब की मांग करने लगे।जब प्रार्थी के भाई ने शराब देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से एवं धारदार वस्तु से मारपीट किए।
इससे अजय यादव को चोटे आई और उसे इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले जाकर भर्ती किया गया।


अन्य पोस्ट