दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जनवरी। मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम चिंगरी से होते हुए बीएसपी प्लांट भिलाई जा रहे युवक की मोटरसाइकिल को बिना नंबर की टाटा एस वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक को चोटे आई। प्रार्थी सुनील वाघमारे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया की प्रार्थी ने पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम चिंगरी थाना अंडा में रहता है और ठेकेदारी का काम करता है। 4 जनवरी को उसका भाई संजीव कुमार वाघमारे अपनी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर सीजी 07 सी क्यू 2738 से ग्राम चिंगरी होते हुए भिलाई स्टील प्लांट जा रहा था।
दोपहर में एपीएस स्कूल धनोरा के पास पीछे से आ रही बिना नंबर की टाटा एस वाहन चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए संजीव वाघमारे की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इससे संजीव दूर जा गिरा। उसके हाथ, कंधे, चेहरे, पैर आदि में चोटें आई। उसे इलाज के लिए पल्स अस्पताल भिलाई ले जाया गया वहां से उसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भिलाई ले जाकर भर्ती किया गया है।


