दुर्ग
बकायेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 जनवरी। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा बुधवार को निगम सभागार में विभाग प्रमुखों और जोन आयुक्तों की एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त ने राजस्व वसूली और शहर की बुनियादी सुविधाओं, विशेषकर पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए।
राजस्व वसूली में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में आयुक्त ने स्पष्ट किया कि निगम की संपत्तियों (दुकानों) से विधिवत किराया वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जो भूखंड या आवास स्वामी लंबे समय से संपत्ति कर जमा नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि संपत्ति कर और जल कर समय पर जमा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। करों के माध्यम से प्राप्त राशि से ही शहर के विकास और सुविधाओं में विस्तार संभव होता है। समय पर भुगतान न होने से व्यवस्था सुधारने में बाधा आती है।
शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता सुनील जैन को निर्देशित किया कि पाइपलाइन और पानी टंकियों में आ रही किसी भी तकनीकी समस्या का तत्काल निराकरण करें। शहर के उच्च क्षमता वाले पुराने पानी टंकियों के मरम्मत हेतु विशेषज्ञ टीम से मरम्मत करवाने का निर्देश निगम आयुक्त दिए हैं। उन्होंने सभी जोन आयुक्तों को सख्त हिदायत दी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सुगम आवागमन जैसी मूलभूत लोक सुविधाओं को प्राथमिकता दें। अति आवश्यक एवं जन सुविधाओं के कार्य में विलम्ब ना किया जाए, तत्काल व्यवस्था में सुधार किया जाए। साथ ही कलेक्टर जन, जनशिकायत, पी एम पोर्टल, निदान 1100 एवं अन्य शिकायतों के संबंध में विस्तार से चर्चा किये और शिकायतो में आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किये हैं। राजस्व मामलों में व्यवस्था सुधार हेतु राजस्व अधिकारी जे पी तिवारी को कड़े निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त राजेंद्र कुमार दोहरे, उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, डी.के. कोसरिया, अजीत कुमार तिग्गा सहित सभी जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


