दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जनवरी। शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर जाने के लिए निकले प्रार्थी के साथ अन्य वाहन को साइड देने की बात को लेकर आरोपियों ने मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटें आई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी भूपेंद्र निर्मलकर मजदूरी का काम करता है। 4 जनवरी को अपने दोस्त नसीम खान एवं उसके परिवार के साथ उसके रिश्तेदार की शादी में नसीम खान की वाहन किया सेल्टास सीजी 18 पी 5100 में महिंद्रा रिसार्ट ग्राम करही डीह आये थे। शादी में खाना खाने के बाद वापस घर जाने के लिए निकले थे। कार को नसीम खान चला रहा था।
प्रार्थी उसके बगल में सीट पर बैठा हुआ था। पीछे नसीम खान का परिवार बैठा हुआ था। महिंद्रा रिसार्ट के पार्किंग में पीछे से वाहन सीजी 04 एल यू 2592 का चालक साइड मांग रहा था। इस पर नसीम बोला कि साइड में जगह मिलेगा तो वह साइड दे देगा। इतने में वाहन का चालक एवं उसमें बैठे अन्य व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकले और प्रार्थी की गाड़ी के पास आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जब उन्हें गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। मारपीट होता देख संजू चौहान बीच बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


