दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जनवरी। लीनेस क्लब दुर्ग सिटी का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम के दीपक नगर स्थित एवेलॉन होटल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रश्मि अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, शबाना नाज वाइस मल्टीपल प्रेसिडेंट द्वितीय मुख्य अतिथि रहे। शपथ अधिकारी पास्ट मल्टीपल प्रेसिडेंट मृदुला रोजिंदार ने क्लब के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रीजऩ पर्ल की रीजऩ ऑफिसर रश्मि लखोटिया मौजूद रहे। उनके द्वारा क्लब में शामिल हुए 3 नए सदस्यों सरिता मिश्रा, श्रुति तिवारी और कमलेश शर्मा को शपथ दिलाया गया। साथ ही क्लब की एरिया ऑफिसर ली. हेमा टोंडर की उपस्थिती ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में मंच संचालन रुचि सक्सेना द्वारा किया गया। विभा गुप्ता द्वारा ध्वज वंदना पढ़ा गया। निवृतमान अध्यक्ष अनीता तिवारी ने सभी उपस्थित मेंबर्स और अतिथिओं का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया। सिंधु चंदेल और मंजू बरमेचा को परमानेंट प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित किया गया।
राजकुमारी तिवारी द्वारा शपथ अधिकारी मृदुला रोजिंदार का जीवन परिचय पढ़ा गया और पुष्पा पाण्डेय द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रश्मि अग्रवाल का जीवन परिचय पढ़ा गया। सभी अतिथियों द्वारा निरंतर अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शपथ लेने के पश्चात नई अध्यक्ष आकांक्षा मिश्रा ने अपने पद को स्वीकार करते हुए और पूरी निष्ठा के साथ, सभी मेंबर्स को साथ लेके चलते हुए निरंतर अच्छे कार्य करने के वचन के साथ स्वीकृति भाषण दिया। कोसा अध्यक्ष के पद पर शपथ लेने के पश्चात कार्यक्रम में आभार रितु ठाकुर ने दिया। कार्यक्रम में पुष्प मित्रा, सीमा गुप्ता, पद्मा मुखर्जी, अनीता मालू, पूर्णिमा गुप्ता, स्नेहलता साहू , लक्ष्मी चंद्राकर, उमा राय, दुर्गेश नंदिनी दुबे उपस्थित थे।


