दुर्ग

विधायक और महापौर ने किया 49.61 लाख के सडक़ डामरीकरण का भूमिपूजन
07-Jan-2026 6:12 PM
विधायक और महापौर ने किया 49.61 लाख के सडक़ डामरीकरण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 जनवरी।
नगर पालिक निगम भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 में विकास कार्यों को नया विस्तार देते हुए 49.61 लाख रूपये का सडक़ डामरीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस परियोजना के लिए मेसर्स टार कारपेट प्राइवेट लिमिटेड को कार्य आदेश किया गया है। वार्ड 20 शिव मंदिर से विजय तिवारी निवास के सामने तक, सिंधु भवन के सामने एवं त्रिकोणा पार्क के तीनों ओर की सडक़ों का डामरीकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल उपस्थित रहे। अतिथियों ने कुदाल चलाकर एवं श्रीफल फोडक़र कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद स्मिता डोडके एवं अभिषेक मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।

भूमिपूजन के दौरान विधायक रिकेश सेन ने कहा कि क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करना हमारी प्राथमिकता है। लंबे समय से स्थानीय निवासियों द्वारा इन सडक़ों के डामरीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। महापौर नीरज पाल ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और इसे समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। स्थानीय निवासियों ने सडक़ निर्माण की शुरुआत होने पर खुशी जाहिर करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट