दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 22 दिसंबर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कोकड़ी में गायत्री परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा आयोजित 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में 5 कुंडीय महायज्ञ में गायत्री परिवार के सदस्यों एवं ग्राम कोकड़ी एवं आसपास के श्रद्धालुओं ने यज्ञाग्नि में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहूति प्रदान की।
ग्राम एवं विश्व कल्याण की मंगलकामना ग्रामीणों के द्वारा की गई। उक्त आयोजन में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूरा परिसर गूंज उठा एवं भक्तिमय संगीत के साथ महायज्ञ कराया गया। इस दौरान टोली नायक पंडित आचार्य ने कहा कि गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने चिंतन, चरित्र एवं व्यवहार को परिष्कृत करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस कलयुग में युवाओं को आगे आकर काम करना होगा। युवाओं को सुधारने के लिए हमें आगे आना होगा और नशा मुक्ति अभियान चलाना होगा, ताकि आज के जो युवा नशे में लत हैं, यही युवा हमारा भविष्य का निर्धारण करता है, इसलिए युवाओं को आगे होकर काम करना होगा, तब हमारी युग परिवर्तन सार्थक हो सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की नशा पान छोडऩे का संकल्प लीजिए।
इस अवसर पर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, पूर्व सभापति योगीता चंद्रकार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, पूर्व सरपंच प्रमिला साहू, रोशन लाल साहू पूर्व सरपंच,रोहित कुमार साहू,सी एल चन्द्राकार,घना राम साहू,उषा बाई साहू धनेश्वरी बाई साहू बुद्धेश्वर साहू,अशोक कुमार साहू,रविन्द्र चन्द्राकार लता बाई साहू,दुलेश्वर साहू, लोकेश्वरी निषाद,सरिता निषाद नागेश साहू,सुनिता साहू,सेवक निषाद,भुवनेश्वरी निषाद सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या मौजूद थे।


