दुर्ग

जामुल होगी श्रीराममय
21-Dec-2025 10:09 PM
जामुल होगी श्रीराममय

28 को कलश यात्रा, 29 से अयोध्या के जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज की श्रीराम कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी भिलाई जामुल को सनातन चेतना के एक विराट अध्याय को साकार करने जा रही है। शिवपुरी स्टेडियम, जामुल में 28 से 06 जनवरी 2026 तक दोपहर 1 बजे से आयोजित होने वाले भव्य-दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव की समस्त तैयारियाँ अब निर्णायक पूर्णता के चरण में पहुँच चुकी हैं। विशाल पंडाल, सुव्यवस्थित प्रशासनिक प्रबंध, अनुशासित आयोजन संरचना और जन-जन की सक्रिय सहभागिता इस आयोजन को प्रदेश के अब तक के सबसे ऐतिहासिक आध्यात्मिक आयोजनों की श्रेणी में स्थापित कर रही है।

इस नौ दिवसीय महोत्सव के कथा व्यास अयोध्या से पधारे सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति के प्रख्यात विद्वान, परम पूज्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी डॉ. राघवाचार्य महाराज, श्रीधाम पीठाधीश्वर, श्रीराम लला सेवा सदन, रामकोट अयोध्या होंगे। उनके सान्निध्य में श्रीराम कथा का वाचन न केवल श्रद्धा का संचार करेगा, बल्कि सनातन मूल्यों, मर्यादा और सामाजिक समरसता का जीवंत संदेश भी जनमानस तक पहुँचाएगा। कथा काल में देश के विभिन्न प्रांतों से संत, महंत, धर्माचार्य एवं विद्वत समाज की उपस्थिति आयोजन की गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान करेगी।

आयोजन समिति के ईश्वर उपाध्याय अनुसार प्रतिदिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की संभावित उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए दो लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्रफल में निर्मित विराट पंडाल लगभग पूर्ण हो चुका है। बैठने की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा एवं स्वच्छता के उच्च मानक इस आयोजन को एक अनुकरणीय उदाहरण बना रहे हैं।

आयोजन का शुभारंभ 28 दिसंबर को 11,111 मातृशक्तियों द्वारा निकाली जाने वाली भव्य एवं ऐतिहासिक कलश यात्रा से होगा। यह यात्रा प्रात: 11 बजे शिवपुरी स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर संपन्न होगी, जो जामुल को पूर्णत: श्रीराममय बना देगी। 29 दिसंबर से 06 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से श्रीराम कथा का भावपूर्ण, ओजस्वी और संस्कारपूर्ण वाचन होगा।


अन्य पोस्ट