दुर्ग
दुर्ग, 21 दिसंबर। घर से घूमने के लिए निकला मूक बधिर (गूंगा) बच्चा देर रात तक घर नहीं पहुंचा। किसी के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका व्यक्त करते हुए परेशान परिवार वालों ने इसकी शिकायत मोहन नगर थाना में की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मंजू निर्मलकर बाम्बे आवास उरला थाना मोहन नगर निवासी है, उसके दो बच्चे हैं। लडक़ी 10 वर्ष की एवं लडक़ा सागर निर्मलकर 8 साल का है। लडक़ा गूंगा होने के कारण स्कूल नहीं जाता है और घर पर ही रहता है। रोज की भांति वह 19 दिसंबर की शाम को 7.30 बजे घर से घूमने के लिए निकला था जो रात 9 बजे तक वापस आ जाता था लेकिन उस दिन वह वापस ही नहीं आया। परेशान होकर मंजू निर्मलकर ने आस पड़ोस में पूछताछ की। जब उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली, तब उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।


