दुर्ग

34 शराब पीने वालों पर कार्रवाई
21-Dec-2025 10:01 PM
34 शराब पीने वालों पर कार्रवाई

दुर्ग, 21 दिसंबर। दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान अड्डेबाजी कर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध थाना पुलगांव में 7, थाना दुर्ग व खुर्सीपार में 5-5, भिलाई नगर, पाटन व नेवई में 3-3, सुपेला, वैशाली नगर व अंजोरा में 2-2 एवं पद्मनाभपुर व छावनी में 1-1 प्रकरण  पंजीबद्ध किया गया।

 इसी प्रकार जिले में कुल 34 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कारर्वाई की है।


अन्य पोस्ट