दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 दिसंबर। आगामी पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम भिलाई के सभागार में एक महत्वपूर्ण टास्क फोर्स बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भिलाई एवं रिसाली शहरी क्षेत्र के सुपरवाइजर, आरएचओ (महिला एवं पुरुष), मितानिन तथा महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान अभियान की विस्तृत रूपरेखा साझा की गई। 21 दिसम्बर 2025 रविवार को बूथ स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को स्वास्थ्य दलों द्वारा घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। प्रमुख व्यवस्थाएं और बल नगर निगम भिलाई और स्वास्थ्य विभाग ने इस महाभियान के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। 325 बूथ के लिए 1300 अधिकारी एवं कर्मचारी ?06 जोनल अधिकारी और 71 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है जो पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।
नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि भिलाई निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में वाहनों (मुनादी) के माध्यम से सघन प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
बैठक में आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के साथ स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक के.के. सिंह, शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी (सुपेला) डॉ. पीयम सिंह, विकास खंड प्रशिक्षण अधिकारी हितेंद्र कोसरे (भिलाई), राजेंद्र डाहरे (रिसाली), प्रभारी बीईटीओ विजय सेजुले, मितानिन कार्यक्रम की जिला समन्वयक (डीसी) अलका दुबे सहित स्वास्थ्य एवं निगम विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


