दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 दिसंबर। नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी को फटकार के बाद दुर्ग में जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण, जिला कांग्रेस दुर्ग शहर, जिला कांग्रेस भिलाई शहर के संयुक्त रूप से बीजेपी कार्यालय घेराव की घोषणा की थी जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विपक्ष के खिलाफ षड्यंत्र कर विपक्षी दलों के नेताओं को फंसाने और झूठे आरोप पर परेशान करने के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय घेराव के लिए दोपहर राजीव भवन से निकले भाजपा कार्यालय का घेराव करने की और आगे बढ़े लेकिन प्रशासन व पुलिस ने कांग्रेस के घेराव की घोषणा के चलते उनको रोकने सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था, और कांग्रेसियों को रोकने तीन लेयर की बेरीकेट लगा रखी थी ।
फिर भी कांग्रेसी रैली के रूप में राजीव भवन दुर्ग से भाजपा कार्यालय की ओर भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय की ओर बड़े और 2 बेरीकेट को तोडक़र लांघकर तीसरे और अंतिम बेरीकेट तक पहुंच गए थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा सरकार विपक्ष को दबाने और कुचलने के लिए ईडी सीबीआई व सभी सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने साबित कर दिया कि मोदी और अमित शाह की भाजपा सरकार विपक्ष और अपने विरोध करने वालों को और उनके मातहत और परिजनों को फर्जी शिकायत। फर्जी मामलों में फंसाकर डराना चाहती है। पिछले 7 वर्षों से भाजपा ने यही किया है, लेकिन उन्हें मालूम है कि कांग्रेस डरने वालों में से नहीं है जो आजादी के पहले अंग्रेजों से नहीं डरे तो आप आजादी के बाद इन वोट चोरों से क्यों डरेंगे। कांग्रेस हमेशा सत्य के साथ रही है इसलिए यह जीत सत्यमेव जयते है हमें देश की न्यायिक प्रणाली पर पूर्ण विश्वास है जैसा आज सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को आइना दिखाया है आगे जाकर पूरे देश में षड्यंत्रकारी भाजपा को हम कांग्रेसी सडक़ पर जाकर बेनकाब करेंगे।
पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फंसाने का कई बार प्रयास देश के गृहमंत्री अमित शाह और मोदी सरकार ने किया है लेकिन कोर्ट के साथ देश की जनता के सामने इस सत्ता की भूखी षड्यंत्रकारी भाजपा सरकार का असली चरित्र उजागर हो गया है।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि बिना ठोस आधार के चलाई गई यह कार्यवाही दुर्भावना से प्रेरित थी, जिसे अदालत ने सिरे से खारिज कर दिया। संविधान और कानून सत्ता से ऊपर हैं, और सत्य को चाहे जितना परेशान किया जाए, अंतत: वही विजयी होता है।
दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर देश की जनता को भी पता चल गया कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह विपक्ष के नेताओं और उनके परिजनों पर फर्जी मुकदमे फर्जी अपराध दर्ज कर प्रताडि़त कर रही लेकिन आज न्यायालय ने साबित कर दिया कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं ।
जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड वाला मामला हो वोट चोरी वाला मामला हो विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला हो भाजपा सरकार का चाल चरित्र चेहरा जनता ने समझ लिया है आने वाले चुनाव में कांग्रेसी नहीं देश की जनता भी इन्हें सबक सिखाएगी और भाजपा के इस कुत्सित प्रयास को हम देश की जनता तक ले जाएंगे और बताएंगे ।
भाजपा कार्यालय का घेराव करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, भिलाई अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रतिमा चंद्राकर, आरएन वर्मा, लक्ष्मण चंद्राकर, राजेश यादव, संजय कोहले, अलताफ अहमद, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, रायसिंह ढिकोला, प्रवक्ता नासिर खोखर, सुशील भारद्वाज, आनंद ताम्रकार, आयुष शर्मा , अय्यूब खान, अनूप वर्मा, मोहित, शिशिर कांत, प्रेमलता साहू, सुनीत घोष, निकिता मिलिंद, सौरभ ताम्रकार, रोहित ताम्रकार, देव सिंह, श्रद्धा सोनी, सुकून ढीमर, माहेश्वरी ठाकुर, मनीष सोनी सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे ।


