दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 दिसंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के एसएनए स्पर्श के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राहियों को किस्त की राशि का भुगतान किया गया।
आने वाले नववर्ष के अवसर पर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना टीम के अथक प्रयास से 250 हितग्राहियों को पहली किस्त के रूप में 1.57 करोड़ रूपये और 110 हितग्राहियों को दूसरी किस्त 95.70 लाख रूपये एवं 44 हितग्राहियों को तीसरा किस्त 28.60 लाख रूपये भुगतान किया गया है। राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांरित की गई, जो एसएनए स्श्चड्डह्म्ह्यद्ध प्लेटफार्म की पादर्शिता और त्वरित फंड ट्रांसफर को दर्शाता है। यह पहल प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत हर पात्र परिवार को घर उपलब्ध कराने के संकल्प को मजबूत करती है तथा एसएनए स्श्चड्डह्म्ह्यद्ध के माध्यम से अभी तक 404 हितग्राहियों को जस्ट इन टाइम फंड रिलीज सुनिश्चित कर डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाता है। जिससे पारदर्शिता और दक्षता बढ़ती है। नगर निगम भिलाई प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के हितग्राहियों को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती है।


