दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 दिसंबर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन-2 वैशाली नगर अंतर्गत निर्माणाधीन डामरीकरण सडक़, नाला, साफ-सफाई सहित पेवर ब्लाक का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। निगम आयुक्त द्वारा सुपेला कर्मा चौक से परदेशी चौक बघवा मंदिर तक निर्माणाधीन डामरीकरण सडक़ का निरीक्षण किया गया। सडक़ निर्माण गुणवत्ता के साथ शीध्र पूर्ण कराने निर्देशित किये हैं। शकुंतला स्कूल से होते हुए वार्डों के साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए रामनगर क्षेत्र पहुंचे। रामनगर में पूर्व से नाला निर्मित है, बारिश के समय डूबान क्षेत्र होने के कारण पानी भर जाता है। उक्त नाला के दोनों किनारे बारिश से पूर्व दिवाल का निर्माण कराने निर्देशित किये है। आयुक्त ने मुक्तिधाम स्कूल परिसर में पूर्व से लगे पेवर ब्लाक का अवलोकन किये। स्कूल के मैदान में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहते है, जिसके कारण पेवर ब्लाक बीच-बीच से उखड़ गया है। उक्त पेवर ब्लाक को व्यवस्थित कराने अभियंता को निर्देशित किये है। अरविंद शर्मा, अर्पित बंजारे, शरद दुबे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी साहनी उपस्थित रहे।


