धमतरी

बैंक अध्यक्ष के हाथों समिति प्रबंधकों को मिला ई-पैक्स प्रमाण पत्र
16-Jan-2026 2:53 PM
बैंक अध्यक्ष के हाथों समिति प्रबंधकों को मिला ई-पैक्स प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 16 जनवरी। नई सोंच के साथ सहकारिता के नये आयाम गढऩे के इरादे से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष निरंजन सिन्हा इन दिनों प्रयासरत हैं। इसके लिए वे अपने प्रभार क्षेत्र का सघन दौरा कर प्रचलित व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने कुरुद क्षेत्र की नौ सोसाइटियों को ई पैक्स प्रमाण पत्र सौंपा और बड़े बदलाव के लिए तैयार रहने का संकेत दिया।

गुरुवार को कॉपरेटिव बैंक कुरुद शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के नव नियुक्त अध्यक्ष निरंजन सिन्हा ने कहा कि सहकारी समितियों को अब फसल आधारित सेवा देने के अलावा भी बहुत कुछ करना होगा, पैक्स को खाद बीज दवा और ऋण बांटने का केंद्र बने रहने की जगह ग्रामीण विकास की नई भूमिका निभानी होगी।

 

उन्होंने बताया कि सहकारिता के माध्यम से पेट्रोल-डीजल डीलरशिप, एलपीजी वितरण और जन औषधि केंद्र जैसी बहुआयामी सेवाओं को समितियों से जोडक़र काम करने की योजना लागू की जाएगी। ई पैक्स प्रणाली लागू कर काम में पारदर्शिता और गति लाया जा रहा है, इससे अंतिम पंक्ति के उपभोक्ता को सरकारी योजनाओं का लाभ एक क्लिक पर मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने समिति प्रबंधक त्रिलोचन बांसकर कुरूद, लेखराम साहू कुहकुहा, रमेश देवांगन गाड़ाडीह, नन्दुराम साहू मंदरौद, गुरुनारायण पाठक भाठागांव, जितेन्द्र पाल बगौद, लिनेश्वर बैस चर्रा, पंकज पटेल कातलबोड एवं दुर्गेश बैस सिवनीकला को ई पैक्स प्रमाण पत्र प्रदान किया।

शाखा प्रबंधक टिकेंद्र बैस ने अपनी पूरी टीम के साथ अध्यक्ष श्री सिन्हा का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने बैंक की प्रगति रिपोर्ट पेश कर समितियों के डिजिटलीकरण संकल्प का स्वागत करते हुए हर लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सहकारिता से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।


अन्य पोस्ट