धमतरी

मगरलोड-भखारा में रजत जयंती चावल उत्सव
10-Jan-2026 6:29 PM
मगरलोड-भखारा में रजत जयंती चावल उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 10 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव का  आयोजन मगरलोड एवं भखारा में किया गया। जिसमें हितग्राहियों को सरकार के मुफ्त खाद्यान्न योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

शुक्रवार को मगरलोड में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने बताया कि गरीबी उन्मूलन के लिए केन्द्र सरकार की मुफ्त खाद्यान्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को पिछले कई सालों से मोदी सरकार मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। जिसके तहत प्रदेश में 2 से 9 जनवरी तक छत्तीसगढ़ रजत जयंती चांवल उत्सव मनाया जा रहा है।

यह योजना गरीब, किसान एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। सीईओ दिव्या ठाकुर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी एवं सुचारू रूप से चावल वितरण शासन की प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम से हितग्राहियों को सीधे लाभ मिल रहा है। इस मौके पर फूड इंस्पेक्टर रीना साहू, सरपंच ललित नेताम सहित महिला स्व-सहायता समूहों, हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारी उपस्थित थे।  इसके दो दिन पूर्व भखारा नगर पंचायत में भी छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव मनाया गया। जिसमें अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने कहा कि चावल उत्सव योजना से पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा मिल रही है। गरीब व मध्यम वर्ग के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। पार्षद छबिलाल निर्मलकर एवं चांदनी साहू ने हितग्राहियों को चावल वितरण में अपना योगदान दिया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों से संवाद कर योजना की जानकारी देते हुए शासन की जनकल्याणकारी सोच की सराहना की। इस अवसर पर सेल्समैन खोमन साहू, डोरीलाल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट