धमतरी

मगरलोड जनपद से 25 श्रद्धालु अयोध्या रवाना
27-Nov-2025 3:45 PM
मगरलोड जनपद से 25 श्रद्धालु अयोध्या रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 नवंबर। मुख्यमंत्री श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत मगरलोड जनपद पंचायत क्षेत्र से 25 श्रद्धालुओं को जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने तिलक लगा एवं हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम रवाना किया गया। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी जनों ने सभी यात्रियों को शुभकामनाएँ देकर बस से प्रस्थान कराया। जनपद पंचायत मगरलोड के सामने बस में सवार होने से पहले श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जनपद अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि रामलला दर्शन का यह शुभ अवसर श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा एवं आनंद से परिपूर्ण रहेगा। उन्होंने सभी के सुरक्षित एवं सफल यात्रा की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति मीना डेमू साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय यदु, शत्रुघन साहू, मण्डल अध्यक्ष कल्याण सिंह राजपूत, संतोष सोनी, भवानी यादव, नंदनी सिन्हा, टीकम साहू, रोहित यादव, एवन साहू, जीवराखन साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट