धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 27 नवंबर। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत धमतरी जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार दिनों में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसके चलते कुरूद में 75.03 फीसदी, धमतरी 71.51 और सिहावा में 84.58 काम पूरा कर लिया गया है। इस तरह धमतरी जिला ने एसआईआर में 76.71 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया है। लेकिन नगर पालिका कुरूद का परफॉरमेंस में अपेक्षित सुधार नहीं आया, अब बचे सात दिनों में उसे करीब आधे मतदाताओं का एसआईआर करना है। धमतरी जिला में 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले एसआईआर में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी है। पुष्ट जानकारी अनुसार 27 नवम्बर सुबह 10 बजे तक कुरूद विधानसभा में 2 जनपद, 1 नगर पालिका, 1 नगर पंचायत क्षेत्र में 75.03 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। जिसके तहत जनपद पंचायत कुरुद में 75.48 फीसदी, मगरलोड जनपद 82.21 फीसदी, नगर पंचायत भखारा में 62.96 फीसदी, लेकिन नगर पालिका कुरूद में अब भी 46 फीसदी वोटर्स का एसआईआर होना बाकी है। इस बारे नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने एक अपील जारी कर इस काम में तेजी लाने का निवेदन किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा काम चल रहा है। नगर में पहले 5 बूथ थे जो बढकर 11 हो गये हैं, इस वजह से भागदौड़ बढ़ गई है, इसके अलावा यहां बहुत से गांव के लोग आकर बसे हुए हैं, इनमें से कई दोहरी नागरिकता के भी हो सकतें हैं, उन्हें अब एक ही जगह अपनी पहचान बतानी होगी, इसलिए यहाँ की गति धीमी लग रही है, हमारी टीम इस काम में मुस्तैदी से जुटी है, निर्धारित तिथि तक सभी का एसआईआर पूरा कर लिया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप बताया है कि कुछ बीएलओ सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के यहाँ बैठकर फार्म भर रहे हैं, फार्म बांटवाने के बाद बीएलओ घर तक नहीं जा रहे हैं, फार्म भरने के बाद पावती भी नहीं दी जा रही है, आनलाईन फार्म भरने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण एवं प्रचार प्रसार का अभाव देखा जा रहा है। हांलाकि हमने अपने लोगों को इस काम में लगा रखा है।
कांग्रेस के जोन प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि कुरुद के बूथ क्रमांक 173 में आज तक 56 फीसदी एसआईआर हुआ है। आम लोगों को फार्म भरने में परेशानी हो रही है, मदद के लिए बीएलओ घर तक नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके चलते काम पिछड़ रहा है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र गुप्ता का कहना है कि बूथ क्रमांक 168 की महिला बीएलओ तुलसी सोनी और सहायक टीकम कटरिया को काम नहीं करने के कारण हटा दिया गया है, उनकी जगह दूसरी टीम लगाई गई है, कार्य में गति लाने अतिरिक्त लोगों को लगाया गया है, साथ ही सभी 11 बूथ के मतदाताओं के लिए नपा में मतदाता सूची सहित दूसरी व्यवस्था के साथ सुविधा केन्द्र बनाया गया है। चार दिसम्बर तक नगर में एसआईआर का काम पूरा कर लिया जाएगा।


