धमतरी

कुरूद क्षेत्र के 33 श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना
26-Nov-2025 4:02 PM
कुरूद क्षेत्र के 33 श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

छत्तीसगढ़ संवाददाता

कुरुद, 26 नवंबर। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत विधायक अजय चंद्राकर की अनुशंसा से कुरूद विधानसभा के 33 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम रामलला के दर्शन के लिए रवाना किया गया। भाजपा नेताओं ने तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए बस को हरी झंडी दिखाई।

जनपद पंचायत कुरुद के सामने लगी बस में नगर पालिका कुरुद के 4, नगर पंचायत भखारा से 4 एवं जनपद क्षेत्र के 25 तीर्थ यात्रियों को चाय पानी पीला कर रायपुर के लिए रवाना किया गया।

 जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने बताया कि तीर्थ यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत कुरूद विधानसभा से अब तक सैकड़ों लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों में तीर्थ पर्यटन की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

भाजपा महामंत्री थानेश्वर तारक, शक्ति केंद्र प्रभारी टकेश्वर चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाता है। इस योजना के माध्यम से 50 वर्ष से अधिक व 70 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को तीर्थ स्थलों की यात्रा कराया जाता है।

 जिसमें यात्रा एवं खाने पीने की सारी व्यवस्था शासन के द्वारा होती है। विधायक अजय चंद्राकर की अनुशंसा पर इस बार क्षेत्र के 33 तीर्थ यात्रियों को रामलला दर्शन का लाभ मिलेगा।

 इस अवसर पर करारोपण अधिकारी राकेश ध्रुव, दिनेश साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट