धमतरी
नगर पालिका कुरूद में मात्र 31 प्रतिशत पर अटका
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरूद, 25 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में संचालित मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत धमतरी जिले में गणना प्रपत्रों का वितरण तो हो चुका है। लेकिन फार्म भरने एवं प्रपत्रों की एंट्री का कार्य आपेक्षित रुप से पिछड़ रहा है। जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में सिहावा का प्रदर्शन अब तक अव्वल है, कुरूद दुसरे और धमतरी तीसरे नंबर पर है।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य धमतरी जिले में चल रहा है। प्रपत्र वितरण एवं एंट्री का कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे ईआरओ पीयूष तिवारी ने उन बूथों का निरीक्षण किया, जहां प्रगति अपेक्षाकृत कम पाई गई। उन्होंने बीएलओ द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान भी किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ 24 नवम्बर तक सिहावा विधानसभा के 2 जनपद और 2 नगर पंचायत क्षेत्र में 60.57 फीसदी एसआईआर का काम पूरा कर लिया गया है।
कुरूद विधानसभा में 2 जनपद 1 नगर पालिका, 1 नगर पंचायत क्षेत्र में 50.40 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है। जबकि जिला मुख्यालय वाली विधानसभा सीट में 1 नगर निगम, 1 जनपद एवं 1 नगर पंचायत क्षेत्र में 46.39 फीसदी काम पूरा किया गया है।
अब बात करें कुरूद विधानसभा की तो जनपद पंचायत कुरुद के 163652 मतदाताओं में से 82128 का एसआईआर कार्य 50.18 फीसदी काम पूरा किया गया।
नगर पंचायत भखारा में 6407 मतदाताओं में से 2606 का 40.67 फीसदी, जनपद पंचायत मगरलोड में 34944 में से 20812 का 59.56 फीसदी, लेकिन नगर पालिका कुरूद में अब तक 11547 वोटरों में से 3585 का फार्म कम्पलिट हुआ है जो मात्र 31.05 प्रतिशत है।
इस प्रकार जिले की स्थिति 53 फीसदी रही है। ज्ञात हो कि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले एसआईआर में अब तक की प्रगति संतोषप्रद नहीं मानी जा रही है। इसका कारण खेती किसानी, फार्म भरने में लोगों को हो रही असुविधा और मैदानी अमले की उदासिनता को माना जा रहा है। कुछ जगह से ऐसी भी खबर मिली है कि जिन्हें फॉर्म भरने की ड्यूटी में लगाया गया है वे अपने साथ कम पैसों का लालच देकर अप्रशिक्षित लोगों को रख उनसे काम करवा रहे हैं, जिससे फॉर्म भरने में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है।
सोमवार को निरीक्षण के दौरान ईआरओ श्री तिवारी ने बीएलओ द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा कई मुद्दों का स्थल पर ही समाधान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी वैध मतदाता सूची से न छूटे तथा कोई भी अवैध नाम शामिल न हो इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें और घर-घर पहुंचकर गणना प्रपत्र भरवाएं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश मिश्रा भी लगातार पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि मतदाता सूची अद्यतन की यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है, अत: इसे पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाए।


