धमतरी
मंदिर में रखे लोटे में पानी पीने बंदर ने डाला सिर, फंसा
23-May-2022 12:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बच्चे को पकड़े 2 दिन भटकती रही बंदरिया, तीसरे दिन निकला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मई। धमतरी के नगरी डिपो स्थित काष्ठगार के पास मंदिर में बंदरों का झुंड खूब उछल-कूद कर रहा है। गत 20 मई को शिव मंदिर में रखा लोटा एक बंदर के बच्चे के गर्दन में फंस गया। यह लोटा जल चढ़ाने वाला पात्र है। स्थानीय लोगों ने बंदर के सिर पर फंसे बर्तन को निकालने की खूब कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। बंदर की मां कंधे में बच्चे को लिपटाकर 2 दिन इधर-उधर भटकती रही। रविवार को सिर से लोटा अचानक निकल गया। फिलहाल बंदर के बच्चे की स्थिति ठीक है। पानी की कमी होने के कारण बंदर गांव व रहवासी क्षेत्र में आ रहे हैं। पानी पीने बंदर ने लोटा में सिर डाला और फंस गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


