धमतरी

हाईवा ने सडक़ किनारे बाइक संग खड़े युवक को रौंदा, मौत
21-May-2022 1:43 PM
हाईवा ने सडक़ किनारे बाइक संग खड़े युवक को रौंदा, मौत

मृतक धमतरी महापौर का भांजा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 मई।
कल दोपहर तेज रफ्तार हाईवा ने सडक़ किनारे बाइक के साथ खड़े युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहनों की स्पीड को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मृतक आशुतोष देवांगन, महापौर विजय देवांगन का भांजा था।

शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे यह हादसा हुआ है। बिरेझर से जीजामगांव मोड़ पर रेत भरकर जा रही हाईवा सीजी 07 सीए-8773 ने सडक़ किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धमतरी शहर के हटकेशर निवासी आशुतोष देवांगन (38) के रूप में हुई।

आशुतोष देवांगन धमतरी से अपने ससुराल अभनपुर जा रहा था। भीषण गर्मी के चलते कुछ देर के लिए वह मौके पर रुका था। सडक़ किनारे अपनी बाइक को खड़ा कर उसमें बैठा था, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद आधे घंटे तक युवक का शव सडक़ में पड़ा रहा। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के चीरघर भिजवा दिया।

ग्रामीणों का आरोप- स्पीड पर लगाम नहीं    
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भडक़ उठा। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि रोज सुबह से देर रात तक रेत से भरी हाइवा वाहन बिरेझर से जीजामगांव, मड़ेली, कचना होते हुए दुर्ग-भिलाई जाती है। इन वाहनों की स्पीड काफी अधिक होती है। बार-बार समझाइश देने के बाद भी हाईवा चालक बाज नहीं आ रहे।


अन्य पोस्ट