धमतरी

भूमिका का 10वीं में 88.67 फीसदी अंक
20-May-2022 3:19 PM
भूमिका का 10वीं में 88.67 फीसदी अंक

नगरी, 20 मई। सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत कुमारी भूमिका साहू पिता मोहन लाल साहू ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 में 88.67 फीसदी अंक अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त की है।
उनकी इस सफलता पर शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण जीवन नाहटा, उत्तम गोलछा कमल डागा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चन्द्र साहू, विद्यालय के शिक्षक हेमंत चौरसिया, दिलीप कुमार साहू, टाकेश मरकाम, शशि सिन्हा, सारिका यादव तथा विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट