धमतरी

कंडेल नहर सत्याग्रह में गांधी को धमतरी लाने में रही कुरुद की अहम भूमिका-अजय
26-Aug-2021 1:41 PM
 कंडेल नहर सत्याग्रह में गांधी को धमतरी लाने में रही कुरुद की अहम भूमिका-अजय

 कुरुद में आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ 
कुरुद,  26 अगस्त। कंडेल नहर सत्याग्रह में गांधी जी को धमतरी लाने में कुरूद का भी योगदान रहा है, आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान रहा है, लेकिन इतिहास के पन्नों में उनका जिक्र नहीं है। जंग ए आजादी में सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान विभूतियों के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी देने भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, ताकि लोग तब की सच्चाई जान उससे प्रेरणा हासिल कर सकें। उक्त बातें विधायक अजय चंद्राकर ने कही ।

 बुधवार को मंगल भवन कुरुद में प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, रायपुर के तत्वावधान में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू, उपाध्यक्ष जानसिंह यादव, नपं उपाध्यक्ष मंजू साहू शामिल थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होंगे। इसलिए देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव केंद्र सरकार की ओर से देश के महान सपूतों को याद करने की एक शृंखला है, जो स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा लेकर नए विचारों, नए संकल्पों का एवं आत्मनिर्भरता का अमृत साबित होगा ।

 अपने स्वागत में प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, रायपुर के महानिदेशक अभिषेक दयाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव एक देशव्यापी अभियान है, जो नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर इसे जनआंदोलन में परिवर्तन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, अमृत महोत्सव का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है।

  प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन गाथा, देश-विदेश की यात्राओं, आंदोलन को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा महात्मा गांधी के कंडेल सत्याग्रह को भी दर्शाया गया है। 
कार्यक्रम संयोजक शैलेष फाये ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर सभी को इसका हिस्सा बन इस अभियान को जनता का महोत्सव बनाना चाहिए । तीन दिवसीय अमृत महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक विविध प्रतियोगिताओं में युवक-युवतियां, बच्चे भाग लेंगे। साथ ही देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

 


अन्य पोस्ट