धमतरी

हृदय की सुरक्षा, समय पर जांच से ही संभव है- डॉ.पांडे
09-Jul-2025 8:36 PM
हृदय की सुरक्षा, समय पर जांच से ही संभव है- डॉ.पांडे

कुरूद में नि:शुल्क हृदय व स्वास्थ्य जांच शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 9 जुलाई। अपनी सामुदायिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए रायपुर के प्रख्यात एमडी.और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. शिवम मदन पांडे के मार्गदर्शन में कुरूद में नि:शुल्क हृदय एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हर आयुवर्ग के बहुत से लोगों ने इसका लाभ उठाया।

मंगलवार को कुरूद प्रेस क्लब और अन्य सामाजिक संगठनों की भागीदारी से लाइफ़लाइन हॉस्पिटल कुरूद में नि:शुल्क हृदय एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों को ईसीजी, गस्टोइंडोस्कोपी, ईको कार्डियोलॉजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और लिपिड प्रोफाइल जैसी आवश्यक स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।

एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डॉ.शिवम मदन पांडे ने उपस्थित नागरिकों को बताया कि आजकल युवाओं में भी मायोकार्डियल इन्फार्क्शन या हार्ट अटैक की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। इसका मुख्य कारण गतिहीन जीवन शैली, हाइपरलिपिडेमिया, हाइपरटेंशन, मधुमेह, धूम्रपान और शराब का सेवन जैसी आदतें हैं। कई बार हार्ट अटैक ‘साइलेंट’ होता है जिसमें छाती में दर्द के बजाय केवल थकान, गैस या पीठ दर्द महसूस होता है, जिसे लोग अक्सर अनदेखा कर देते हैं।  उन्होंने आगे कहा कि समय पर कार्डियक स्क्रीनिंग विशेष रूप से इको और ईसीजी करवाने से कोरोनरी आर्टरी डिजीज की प्रारंभिक अवस्था में पहचान संभव है, जिससे हृदय संबंधी गंभीर घटनाओं से बचा जा सकता है।

डॉ. कबीर द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा समय में 30 से 50 वर्ष की आयु वर्ग में हृदय रोग के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए हमें अपने जीवन शैली में बदलाव लाना होगा। कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। फैट, शुगर और नमक की मात्रा सीमित कर धूम्रपान और शराब से दूरी बनाने की जरूरत है। इसके अलावा नियमित स्वास्थ्य जांच कराना जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। इस मौके पर डॉ. सुनील कुरुवंशी, संचालक दिनेश आसरानी, हास्पिटल स्टाफ एवं हितग्राही मौजूद थे।


अन्य पोस्ट