धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 जुलाई। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगह खेत खलिहान और रास्ते जलमग्न हो गए हंै। भारतमाला के तहत बन रही विशाखापट्टनम सडक़ के ठेकेदारों की लापरवाही ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। अंडर पास बंद होने एवं नालों की सफाई नहीं होने से सैकड़ों किसानों ने एसडीएम से फरियाद लगाई है।
गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना के तहत विशाखापट्टनम तक सडक़ निर्माण किया जा रहा है, जो कुरुद के कई गाँव के बीच से गुजर रही है। इसमें तय मापदंड का पालन नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के किसान काफी परेशान हो रहें हैं।
कुरुद राजिम मार्ग में स्थित ग्राम भरदा के किसान लेखराज चन्द्राकर, तुलसी साहू, गोवर्धन, शन्नी ध्रुव, गधेश्वर नगारची, आदि किसानों ने बताया कि भरदा ग्राम पंचायत कुहकुहा तहसील कुरुद के अंतर्गत जो ब्रिज बनाया गया है उसके नीचे बड़ा नाला है जिसमें भारत माला के ठेकेदार ने वेस्टेज मटेरियल से भर दिया है, जिसके कारण पानी का बहाव रुक गया है। जिससे आसपास के पूरे खेत में पानी भर गया है। पिछले वर्ष भी इसी वजह से हमारी फसल प्रभावित हुई थी। इस बार भी बरसात से उनके खेत पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं। जिसकी वजह उन्हें दोबारा बोवाई कराना पड़ेगा।
एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए अंडरब्रिज बनाया गया है, लेकिन अभी तक उसे किसानों के लिए प्रारंभ नहीं किया गया है। जिससे हमें एक खेत से दूसरे खेत जाने के लिए 1-2 किलोमीटर घुमाना पड़ रहा है, जिससे समय और ईंधन दोनों का नुकसान हो रहा है। इस आप से निवेदन है कि सुगम खेती के लिए बनाए गए अंडरब्रिज को तुरंत प्रारंभ कराने एवं नाला सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की कृपा करें।
राजस्व अधिकारी ने किसानों को मौका निरीक्षण उपरांत कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।