धमतरी
समारू राम नेताम का निधन
11-Jul-2025 6:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 11 जुलाई। आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज उपक्षेत्र नगरी के पूर्व अध्यक्ष रानी दुर्गावती चौक नगरी निवासी समारु राम नेताम का कल निधन हो गया है। उन्होंने सामाजिक सेवा के दौरान आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी नगर के लिए दस वर्षों तक अध्यक्ष के दायित्व का निर्वाह किया। इस दौरान समाज की संगठनात्मक इकाई को मजबूती दी। वे नगर पंचायत नगरी के रानी दुर्गावती चौक की स्थापना के सूत्रधार थे। चौक के लिए स्थान उन्होंने ही नगर पंचायत से आरक्षित कराया था।
उनके निधन पर आदिवासी ध्रुव गोंड समाज नगरी के तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र ध्रुव, महासचिव नरेश छेदैय्या, पूर्व अध्यक्ष छेदप्रकाश कौशिल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोरी, सुरेश ध्रुव, माखन ध्रुव, हुलास सुर्याकर, अरविन्द ध्रुव, पूरन नेताम, नरसिंग मरकाम, सुरेन्द्र राज ध्रुव सहित तहसील आदिवासी समाज ने शोक जताया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे