धमतरी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
कुरुद, 9 जुलाई। नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से नि:शुल्क बीज का वितरण किया जा रहा है। ताकि किसानों को वैकल्पिक फसलों की ओर आकर्षित किया जा सकें।
नगर पंचायत भखारा में आयोजित मुफ्त बीज वितरण कार्यक्रम में नपंअध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने कहा कि किसान भाइयों को धान के पारम्परिक खेती के अलावा वैकल्पिक फसलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए ताकि वे अपनी आय में वृद्धि कर सकें। इसके लिए किसानों को बीज और उर्वरक सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उन्हें खेती के लिए आवश्यक संसाधन आसानी से मिल सकें। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को बेहतर गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी उपज में वृद्धि हो सके और वे आर्थिक रूप से मजबूत हों। मूंगफली और अरहर के बीज मुफ्त में पाकर
प्रफुल्लित किसानों ने राज्य सरकार को साधुवाद दिया
इस अवसर पर पार्षद झम्मन लाल साहू, भूपेश्वरी चंदेल, प्राधिकृत अधिकारी सहकारी समिति भखारा गोविन्द सिंह राजपूत,कृषि विस्तार अधिकारी केएल. ध्रुव, किसान मित्र लक्ष्मण साहू, संतोष, डुमनलाल, ऐनसिंह साहू, फगवाराम, अनिल, भगतराम, खूबलाल, कुंदन साहू, हरीश साहू, महेन्द्र निर्मलकर, त्रिलोचन साहू, वेदराम, दुलेश्वर, कुमार निर्मलकर आदि किसान उपस्थित थे।